जन प्रयास फाउंडेशन स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित करेगा रक्तदान शिविर
जिला संयोजक सतेन्द्र पांडे एवं सह संयोजक मोबिन अंसारी तथा बृजेश शुक्ला को दिया गया नया पद्भार

वैढ़न,सिंगरौली। जन प्रयास फाउंडेशन की एक आवश्यक बैठक गुरुकृपा लाज में हुई जिसमें संस्था के संगठनात्मक विकास तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई संस्था के विस्तार के क्रम में सिंगरौली जिला के कुछ नये पदाधिकारियों को दिया गया पदभार जिसने बैढ़न प्रखंड के सह संयोजक महेश गुप्ता एवम सचिन दबे को तथा सह कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को बनाया गया। संरक्षक एस डी सिंह ने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त पदाधिकारियों से संस्था के कार्यों को और मजबूती मिलेगी। संस्था के संरक्षक डॉ डीके मिश्रा ने संस्था के द्वारा रक्तदान जन जागरूकता के प्रति संस्था के द्वारा किए जा रहे हैं कार्य की प्रशंसा की और जन जागरूकता क्षेत्र में और कार्य करने की आवश्यकता बताएं।
वृक्षारोपण हेतु सचिन दबे ने इंडस्ट्रीज एरिया में कराने की जिम्मेवारी ली है जहां कंपनी के द्वारा उसकी देखभाल की जाएगी ताकि पेड़ सुरक्षित रह सके ।
अगस्त एवं सितंबर माह में संस्था की आजीवन सदस्यता लेने वाले सदस्य को मात्र ₹1100 देना होगा संस्था की स्थापना दिवस सितंबर माह में रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया है। रक्तदान जन जागरूकता के लिए किए जा रहे शिविर एवं कॉलेज जोड़ो अभियान को जारी रखने का निर्णय लिया गया है ताकि रक्तदान के प्रति जनता का रुझान और बढ़ाया जा सके आदि अनेक मुद्दों पर विचार किया गया मीटिंग में उपस्थित संरक्षक श्री एस डी सिंह , संरक्षक डॉ डीके मिश्रा , अध्यक्ष शिवेंद्र पांडे , संस्थापक एवं सचिव अमरदीप भारुका, सिंगरौली जिला संयोजक शतेन्द्र पांडे, जिला सहसंयोजक मोबिन अंसारी, बैढ़न प्रखंड सह संयोजक सचिन दवे एवम अलग सिन्हा, सोनभद्र जिला संयोजक अंथोनी सर, लखन शाह ,पंकज कुमार सिंह, राजाराम केसरी ,आशा गुप्ता, चंद्रशेखर जोशी , उपाध्यक्ष कृष्णा शाह, चार्ली, आदि सदस्य उपस्थित रहे।