सिंगरौली मे रेल सुविधाओं के विकास के लिए बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र
महा जनसंपर्क अभियान के समय जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने किया इस ओर ध्यान आकर्षित

वैढ़न,सिंगरौली। विगत जून के महीने मे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान के तहत सिंगरौली मे पधारे झारखंड भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी ने जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के आग्रह एवं कार्यकर्ताओं से चर्चोपरांत केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सिंगरौली मे रेलवे सुविधाओं के संदर्भ मे विशेष पत्राचार किया है। कार्यकर्ताओं से चर्चोपरांत मरांडी जी के संज्ञान मे ये बात पहुंचाई गई कि हजारों करोड़ का राजस्व देने वाला सिंगरौली अभी भी रेलवे की मूलभूत सुविधाओं का मोहताज है। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने भी इस मुद्दे को प्रखरता से मरांडी जी के समक्ष रखा था जिस पर मरांडी जी ने रेल मंत्री से इस विषय पर बात करने का आश्वासन दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूलाल मरांडी जी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संदर्भ मे एक पत्र लिखा है।
पत्र में श्री मरांडी ने उल्लेख किया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में 133.63 मिलियन टन व 2021-22 में 142.76 मिलियन टन माल ढुलाई के मुकाबले वित्त वर्ष 2022-23 में 171.32 मिलियन टन माल ढुलाई कर धनबाद मंडल ने 23006 करोड़ रुपए का राजस्व भारतीय रेल के लिए अर्जित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है । धनबाद मंडल अन्तर्गत सिंगरौली प्रक्षेत्र का रेल के राजस्व संग्रहण में उल्लेखनीय योगदान रहता है । ऊर्जा संकट के समय तापीय बिजली घरों को समय पर कोयला आपूर्ति करने में इस क्षेत्र के खदानों की उपयोगिता सिद्ध हुई है । मेरे इस विचार से आप सहमत होंगे कि रेलवे को प्रतिवर्ष करोड़ो रुपए राजस्व प्रदान करने के बावजूद सिंगरौली क्षेत्र में रेल की मूलभूत सुविधाओं का सर्वथा अभाव है ।
पत्र में श्री मरांडी ने सुझाव दिया है कि दो प्रमुख शहरों- जबलपुर-हावड़ा के बीच चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447-11448) सहित सिंगरौली होकर चलनेवाली यात्री ट्रेनें विलम्ब से चलती है जिससे गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई होती है । भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट (22165/22166) और ह.निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट (22167/22168) के दैनिक परिचालन की मांग पर विचार किए जाने से सिंगरौली को देश और राज्य की राजधानी आवागमन की प्रतिदिन सीधी रेल सेवा मिल सकेगी । .ऊर्जादायी सिंगरौली प्रक्षेत्र में कोई बड़ा रेलवे स्टेशन नहीं है । वर्तमान रेलवे स्टेशन में सुविधायुक्त प्रतिक्षालय, कैफेटेरिया/कैंटीन, शौचालय, स्वचालित सीढ़ी, आपातकालीन मेडिकल सुविधा, शॉपिंग एरिया, फ्री वाई-फाई, दिव्यांग/वृद्धजनों के लिए सुविधा, वाहन पार्किंग जैसी सुविधाओं का सर्वथा अभाव है । सिंगरौली रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लम्बित प्रस्ताव पर तुरंत पहल किए जाने की आवश्यकता है ताकि इस स्टेशन के आधारभूत सुविधाओं/संरचनाओं का तत्काल उन्नयन/सम्वर्द्धन से उपभोक्ताओं को परिष्कृत रेल सुविधा मुहैया हो सके ।
पत्र में कहा गया है कि यह बहुत ही संतोषजनक है कि सिंगरौली क्षेत्र में विभिन्न रेल परियोजनाओं और आधारभूत संरचनाओं के आधुनिकीकरण/उन्नयन का कार्य द्रुत गति से प्रगति पर है । सिंगरौली-शक्तिनगर-चोपन-रेणुकुट रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य निर्धारित समय पर ही पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए । इसीतरह ललितपुर-सिगरौली रेल लाईन, रेल ओवर ब्रिज और टनल निर्माण में तेजी लाए जाने की आवश्यकता है ताकि लक्ष्य वर्ष में ही रेल परिचालन सुनिश्चित किया जा सके ।