राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का हुआ प्रकाशन

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार के अध्यक्षता एवं देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोंग के निर्देशानुसार एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। उपस्थित प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री परमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर 2023 की आर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण का कार्यक्रम सुरू किया गया है।
कलेक्टर ने कहा कि 1 अक्टूबर 2023 की आर्हता तिथि के अनुसार पंजीयन से शेष रहे मतदाताओ के नाम जोड़े जायेगे। तथा दावे आपंत्तियां दर्ज की जायेगी तथा अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 होगी। उन्होंने बताया कि दावे अपंत्तियों का निराकरण 22 सितम्बर 2023 तक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान विशेष कैम्पों का आयोजन किया जायेगा जिसमें 12 अगस्त 2023, 13 अगस्त 2023, 19 अगस्त एवं 20 अगस्त को कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जायेगा। साथ ही भौतिक सत्यापन के लिए नियुक्त किये गये समस्त बीएलओं अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर घर घर पहुचकर भौतिक सत्यापन के दौरान परिवार के मुखिया या वयस्क सदस्य से जानकारी का सत्यापन करायेगें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आपेक्षा की है कि इस दौरान अपना संक्रिय योदान दे। ऐसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है उनका नाम जोड़ने के साथ साथ निरसन की कार्यवाही में अपना सहयोग प्रदान करे। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, एसडीएम सिंगरौली राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।