निरीक्षक मनीष त्रिपाठी को दी गई भावभीनी विदाई

वैढ़न,सिंगरौली। वालीबॉल खेल प्रमियो द्वारा विन्ध्यनगर में आयोजित एक सादे समारोह में स्थानांतरित निरीक्षक मनीष त्रिपाठी को शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके जिले के वॉलीबाल के वरिष्ठ खिलाड़ी प्रयाग लाल वैश्य, अरूण कुमार वैश्य, राम मिलन वैश्य, गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनय शुक्ला, प्रधान आरक्षक त्रिभुवन मिश्रा आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रयागलाल वैश्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि निरीक्षक मनीष त्रिपाठी जब मोरवा थाना में पदस्थ थे उस समय खेल के प्रति लगाव होने से सुरक्षा आदि के प्रति हमेशा सहयोग मिलता था। उनके द्वारा वालीबाल खिलाड़ियो को दिये गये स्नेह प्रेम को भुलाया नही जा सकता है। निरीक्षक मनीष त्रिपाठी का सिंगरौली से सागर तबादला हो गया है लेकिन आज भी लगता है वे हमारे साथ खड़े है। निरीक्षक मनीष त्रिपाठी खेल प्रमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियो को जब कभी भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा रहूंगा। सिंगरौली के मोरवा में जिस तरह से वॉलीबाल प्रतियोगिता के बड़े बड़े आयोजन एवं प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, वे एक सराहनीय पहल है। अभी हाल में जिस तरह से वॉलीबाल पुरूष एवं महिला खिलाड़ियो का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया था, उसकी जितनी भी प्रशंशा की जाय वो कम है। उन्होन वरिष्ठ खिलाड़ी प्रयागलाल वैश्य, अरूण वैश्य जैसे खेल प्रेमियो के द्वारा मिले स्नेह प्रेम को कभी भी भुलाया नही जा सकता है।