5000 रू. के ईनामी बलात्कार के आरोपी को खुटार चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर फरार आरोपी रामसूरत उर्फ शिब्बू केवट निवासी छतौली माड़ा लम्बे समय से फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु खुटार चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी थी। टीम ने मुखबिर की सूचना एवं कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 16.03.2023 को फरियादिया निवासी ग्राम जिनहर थाना वैढन जिला सिगरौली में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी रामसूरत उर्फ शिब्बू केवट निवासी छतौली थाना माडा का शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने संबंधित रिपोर्ट दर्ज कराई थी घटना के बाद से ही आरोपी फरार होकर आंध्रप्रदेश भाग गया था। महिला संबंधी गम्भीर अपराध होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी के गिरफतारी सुनिश्चित करने के लिये 5,000/- रु. का नगद ईनाम उद्घोषित किया गया था। उपरोक्त आरोपी को मुखबिर सूचना एवं उसके काल डिटेल के आधार पर चौकी प्रभारी खुटार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज दिनांक 03.08.2023 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि रामजी पाण्डेय, प्र.आर. राय सिंह, दयाशंकर शर्मा, गणेश मीणा, गजराज सिंह, आर दशरथ माझी, विनोद शाक्य मनीष पाण्डेय राजेश यादव एवं सायबर सेल दीपक परस्ते, मनीष शुक्ला की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।