पेड़ लगायें धरती बचायें, वायु प्रदूषण से मुक्त संसार बनायें
सीआईएसएफ़ इकाई एनसीएल सिंगरौली के प्रांगण में वृक्षारोपण करके किया सावन माह का स्वागत

वैढ़न,सिंगरौली। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश देते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एन सी एल सिंगरौली के प्रांगण में दिनाँक 02.08.2023 को वृहद् स्तर पर फलदायक पौधों का रोपण संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती मधु झा की अगुवाई मे किया गया।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत संरक्षिका सदस्याओं एवम् बच्चों ने भड़चढ़कर हिस्सा लिया एवम् इकाई प्रागण मे आम,जामुन,अमरूद, नींबू एवम् अनार समेत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये।
इसके उपरांत अध्यक्षा संरक्षिका द्वारा सभी संरक्षिका सदस्याओं को संबोधित किया गया वृक्षारोपण की उपयोगिता एवम् प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिये सभी को बताया गया।इसके अतिरिक्त योग की उपयोगिता, डिजिटल लिटरेसी, लर्निंग टूगेदर,स्वच्छता,कूड़ेदान के प्रकारों एवम् उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया।कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रचना प्रभा भी उपस्थित रही जिन्होंने कार्यक्रम का समापन किया एवम् धन्यवाद प्रेषण किया।