पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु की गयी पांच हजार के इनाम की घोषणा

वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 03.03.23 को फरियादी विक्रम सिंह राठौर पिता कमल सिंह राठौर निवासी जिला परिवहन अधिकारी जिला सिंगरौली ने रिपोर्ट किया की दिनांक 26.02.23 को खुटार जिला सिंगरौली में वाहन चेकिंग के दौरान आटो कमांक एमपी 66 और 3032 को चेक करने के दौरान आटो चालक द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत किये गये। दस्तावेज मे से परमिट प्रस्तुत किया गया जिसे परिवहन विभाग की ऑन लाईन से चेक करने पर तथा कार्यालयीन रिकार्ड में चेक करने पर परमिट जारी होना नहीं पाया गया, जिससे आटो को जप्त किया जाकर खुटार चौकी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। परमिट के संबंध में प्राथमिक जाँच पर वाहन स्वामी रामकृपाल साहू पिता तिलक साहू निवासी खुटार ने बताया की परमिट सुनील साहू निवासी खुटार के पास से प्राप्त करना बताया परमिट कूटरचित जारी करना पाया गया है। आरोपी नाम आरोपी रामकृपाल साहू पिता तिलक साहू निवासी खुटार थाना बैढन जिला सिंगरौली सुनील कुमार शाह पिता मेवालाल शाह निवासी खुटार थाना बैढ़न जिला सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी नें उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुये फरार दोनो आरोपीयो की गिरफ्तारी के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को पांच-पांच हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।