प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा का दो दिवसीय सांगठनिक प्रवास सम्पन्न

वैढ़न,सिंगरौली। राष्ट्रीय महिला मोर्चा प्रवास कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य मे सिंगरौली पधारी बिहार प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री अजनी निशाद जी ने अपने दो दिवसीय प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमों मे हिस्सा लिया। आज पार्टी कार्यालय मे आयोजित एक विशेष कार्यकर्ता बैठक मे अजनी निशाद जी बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुईं, विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, विधायक सुभाष वर्मा, जिला उपाध्यक्ष डाक्टर रविन्द्र सिंह, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा सिंह, मोर्चे की जिला प्रभारी नीलम तिवारी, जिला संगठन की प्रभारी पूनम गुप्ता जी उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष सीमा जायसवाल ने की। बैठक मे अजनी निशाद जी ने विभिन्न सांगठनिक विषयों तथा आगामी चुनावों की तैयारियों पर लंबी चर्चा की।
अंजनी निशाद जी का सिंगरौली आगमन 1 विगत दिवस हुआ था जहां उन्होंने दिनभर मे दर्जन भर कार्यक्रमों मे हिस्सा लिया था। विगत दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ ज्वाला मुखी मंदिर मे माता के दर्शनों के साथ हुआ था तत्पश्चात अंजनी निशाद जी आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम मे हिस्सा लिया जहां उन्होंने सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जहां उन्होंने आशा बहनो के समाज मे कर रहे कार्यों की सराहना की तथा उनके मानदेय मे बढ़ोतरी के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद दिया। उसके पश्चात लाभार्थी कार्यक्रम मे पहुंकर उज्वला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, जनधन योजना, आवास योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तथा लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बेटीयों की माताओं से संवाद किया तथा उनको सरकार की इन योजनाओं प्राप्त हुये लाभ की जानकारी दी। श्रीमती अंजनी निशाद जी ने राजनाथ सिंह शासकीय कालेज मे नव मतदाता सम्मेलन को भी संबोधित किया जहां उन्होंने सरकार द्वारा युवाओं के लिये किये गये कार्यों तथा योजनाओं की जानकारी साझा की। अंजनी निशाद जी ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे भी हिस्सा लिया तथा जहां उन्होंने संगठन तथा सरकार की गतिविधियों को सूक्ष्मता से कार्यकर्ताओं के बीच रखा। दूसरे दिन के कार्यक्रम मे श्रीमती निशाद जी ने महिला किसान सम्मान कार्यक्रम मे हिस्सा लिया तथा शायं काल मल्हार उद्यान मे जी 20 की बनाई रंगोली का अवलोकन किया तथा भारत मे जी 20 देशों के सम्मेलन का जिक्र किया कि किस प्रकार आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे आज भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि शिखर पर है। कार्यक्रमों मे मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम निवास , प्रेमवती खैरवार, नगर परिषद बरगवां की अध्यक्ष प्रमिला वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सरोज शाह जी, मंडल अध्यक्ष संदीप चौबे,वरिष्ठ नेत्री मधू झा जी, जिला मंत्री बविता जैन, मोर्चे की जिला उपाध्यक्ष आशा पांडेय, जिला महामंत्री ऋचा सिंह जी, सुनील सिंह गहरवार, राजीव तिवारी, मंडल अध्यक्ष नम्रता सिंह,जिला मंत्री इतवारी देवी, मालती उपाध्याय, सावनमती कुशवाहा, लालसा यादव, कुसुम शाह, वर्षा दुबे, तथा महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।