मध्य प्रदेश

आदिवासी युवक को गोली मारी, विधायक पुत्र फरार

घायल युवक का चल रहा इलाज, कांगे्रस ने विधायक पुत्र के खिलाफ खोला मोर्चा

वैढ़न,सिंगरौली।बीते दिवस शायंकाल मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी माई मंदिर के पास एक आदिवासी युवक को गोली मारी गयी। हमलावर सिंगरौली विधायक पुत्र बताया जाता है। गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी है। इस घटना के बाद घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना बूढ़ी माई मंदिर के पास शाम करीब साढ़े 7 बजे की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 307, 25/27आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। बताते चलें की आरोपी विधायक पुत्र के ऊपर मोरवा थाने में तकरीबन आधा दर्जन अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।  घटना की शिकायत घायल ने मोरवा थाने में दर्ज कराई है।

बताया गया है कि सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के पुत्र विवेक वैश्य शाम को बूढ़ी माता मंदिर के पास किसी कार्य से गया हुआ था। उसी दौरान युवक सूर्या खैरवार से किसी बात को लेकर बातचीत हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। गुस्से में आकर विधायक पुत्र ने अपने पास रखें पिस्टल को निकाला और गोली दाग दी। गनीमत यह रही कि गोली युवक के दाहिने हाथ में जा लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिवकुमार वर्मा का कहना है कि घायल की शिकायत पर विवेक वैश्य के खिलाफ धारा 307, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है, गोली घायल के दाहिने कलाई में लगी है।

उक्त घटना के दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष अरविन्द सिंह चन्देल के नेतृत्व में मोरवा थाने में जाकर दबाव बनाने का काम किया गया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी का दल शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में एसपी आफिस तक आया और पुलिस विभाग के तथाकथित लापरवाहियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV