थाना प्रभारी मोरवा पर लगे गंभीर आरोप

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के बूढ़ी माई मंदिर के पास २५ जुलाई को पूर्व पार्षद के साथ मारपीट हुयी। फरियादी का कहना है कि उसके साथ मारपीट के साथ एक लाख रूपये की लूट की गयी। पीड़ित को मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। चिकित्सकों ने उसे बनारस रेफर कर दिया। वहां पीड़ित का इलाज हुआ और वह लौटकर वापस आ गया परन्तु अभी तक हमलावरों पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
फरियादी का कहना है कि जहां मारपीट हुयी वहां जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा है। आरोपी डीजल चोरी का धंधा करते हैं। फरियादी ने दावे से कहा कि यदि अभी पुलिस वहां जाये तो डीजल से भरे गैलन व चोरी के सारे साजो सामान वहां मिल जायेंगे। पुलिस उन्हें संरक्षण दे रही है। पीड़ित ने कहा कि मेरे साथ मारपीट करने वाले खुले घूम रहे हैं उनके ऊपर पुलिस का कोई दबाव नहंीं है।
मौके पर मौजूद जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष अरविन्द सिंह चन्देल ने पुलिस विभाग की कार्यवाहियों की आलोचना की। कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में गरीब आदमियों की सुनवाई नहीं है। नौ दिन हो गये आरोपियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। फरियादी पूर्व पार्षद है तथा हमलावर भाजपा किसान मोर्चा का ब्लाक अध्यक्ष है। भारतीय जनता पार्टी की भर्तसना करते हुये उन्होने कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री कथनी और करनी में इतना भारी अंतर पहली बार देखा है। ऐसे ही हैं यहां के विधायक और सांसद। उन्होने कहा कि वे पुलिस अधीक्षक से बात कर मामले पर कार्यवाही के लिए दबाव डालेंगे।
इस संबंध में जब काल चिन्तन ने एसडीओपी राजीव पाठक से बात की तो उन्होने कहा कि इस संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध है। मामला लूट का नहीं, कारोबारी रंजिश का है। बेलुबल धाराएं लगी हैं इसलिए गिरफ्तारी नहीं की गयी है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं फिर से लगायी जा सकती हैं। फरियादी का बयान लेने के बाद प्रतिवेदन तैयार किया जायेगा।