मध्य प्रदेश
सीआईएसएफ एनसीएल सिंगरौली के 17 आरक्षक प्रधान आरक्षक के रूप में हुये पदोन्नत

वैढ़न,सिंगरौली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली मे आरक्षक/ जनरल ड्यूटी से प्रधान आरक्षक/ जनरल ड्यूटी के लिए 17 बल सदस्यों को पदोन्नति किया गया तथा सभी बल सदस्यों को श्री सुब्रत कुमार झा ,कमांडेंट/ एनसीएल सिंगरौली के द्वारा उनको कर्तव्य बोध एवं जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए द्य सभी बल सदस्यों को उनके पारिवारिक सदस्य तथा बच्चों के बीच रैंक लगाकर पदोन्नत किया गया द्य इस खुशी के प्रत्यक्षदर्शी पदोन्नति बल सदस्यों के परिवार तथा उन बच्चे तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली के अन्य साथी बने और सभी ने हर्षोल्लास के साथ उनको पदोन्नति करने के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।