योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आज
जिलाध्यक्ष डा. आर.डी पाण्डेय ने प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बच्चों को सम्मिलित होने की अपील

वैढ़न,सिंगरौली । जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिसमे जिले में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आज रविवार को वीवा क्लब एनटीपीसी विन्ध्यनगर में सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी। वही योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष डॉ. आर. डी पाण्डेय ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जो बच्चे योग प्राणायाम में अपनी रुचि रखते हो वो बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है ।
इस प्रतियोगिता में 9 से 14 वर्ष एवं 14 से 18 वर्ष से अधिक वर्ष तक के बच्चों का जिनका रजिस्ट्रेशन हो रहा है वही बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है । जिला स्तरी प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एंव तृतीय स्थान अर्जित प्राप्त करने वाले बच्चे जिले से प्रदेश में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने के पश्चात खोलो इंडिया 23 -24 में भाग ले सकेंगे जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करन वाले बच्चे को खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा इनाम भी प्रदान किया जाएगा इस एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोगो को सम्मिलित होने की अपील की है।