मध्य प्रदेश

लायंस क्लब विद्युत विहार का 9वाँ अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायन जे एन श्रीवास्तव, मंडल की प्रथम महिला श्रीमती शिव कुमारी, वाइस मल्टीपल कॉउन्सिल चेयरपर्सन एवं निवर्तमान मंडलाध्यक्ष व अधिष्ठापन अधिकारी लायन सौरभ कांत, श्रीमती रजुल कांत, पूर्व मंडलाध्यक्ष व मुख्य वक्ता लायन वीरेंद्र गोयल, पूर्व मंडलाध्यक्ष व दीक्षा अधिकारी लायन निधि कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष एमजेएफ लायन सज्जन अग्रवाल, एलसीआईएफ मंडल कोऑर्डिनेटर लायन एस डी सिंह जी, डि. डीजी साउथ लायन विमल सिंह, रीजन चेयरपर्सन लायन डी के मिश्रा, मंडल सचिव डब्ल्यूएमएमआर लायन समीर आनंद, जीएलटी एरिया कोऑर्डिनेटर लायन विमल चौकसे , मंडल के अन्य कैबिनेट पदाधिकारी, साउथ क्षेत्र से आमंत्रित सभी क्लबों के उपस्थित पदाधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई अध्यक्ष की अनुपस्थिति में यह कार्यक्रम लायंस क्लब विद्युत विहार के उपाध्यक्ष लायन श्री पारसनाथ वर्मा के द्वारा कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई, नए सत्र 2023-24 सत्र के लिए अध्यक्ष पद के लिए लायन अमित राज व सचिव पद के लिए लायन सुभाष चंद्र बैस तथा कोषाध्यक्ष के लिए लायन श्याम नारायण सिंह को नई कार्यकारिणी की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम समन्वयक लायन समीर सिंह रहे व संचालन मंडल आई टी चेयरपर्सन लायन एस पी सिंह ने किया।

सत्र 2023-2024 मे लायंस क्लब विद्युत विहार के लिए नई ऊंचाइ तक ले जाने वह समाज के सर्वांगीण विकास के कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहें तथा ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्य को कर पाए ऐसा दायित्व दिया गया है ,कार्यक्रम में उपस्थित लायंस क्लब अम्लोरी , लायंस क्लब बैढन सिटी, लायंस क्लब मोरवा, लायंस क्लब जयंत उर्जाधानी,लायंस क्लब सिंगरौली प्राइड,लायंस क्लब रेनूसागर, वह लायंस क्लब ओबरा के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे जिनका लायंस क्लब विद्युत विहार के सदस्यों के द्वारा अंगवस्त्र व माल्यार्पण के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सम्फोर्ड स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई व साथ ही साथ प्रतिष्ठा ठाकुर के नृत्य ने मनमोहक छटा बिखेरी।


नई टीम को सभी क्लबों के उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई। सेवा कार्य कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी, बैढन कार्यालय के पास एक वाटर कूलर की स्थापना हेतु उपस्थित अतिथियों द्वारा लगने वाले वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया जिससे वहां के स्कूल के बच्चे व आसपास के लोगों द्वारा पीने के पानी के लिए कहीं दूर न जाना पड़े। विद्युत विहार के 4 लायन सदस्य एमजेएफ बने जिन्हें उपस्थित मंडलाध्यक्ष व एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन एस डी सिंह जी के द्वारा सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। लायंस क्लब विद्युत विहार परिवार की महिलाओं द्वारा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। लायंस क्लब विद्युत विहार के सभी सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिए जिसमें लायन पारसनाथ वर्मा, लायन ओम प्रकाश बंसल, लायन नटवर दास अग्रवाल, एमजेएफ लायन के बी मिश्रा जी, लॉयन सत्य प्रकाश सिंह, एमजेएफ लायन आनंद अग्रवाल, लायन तारकेश्वर गुप्ता,लायन सर्वेश कुमार सिंह, लायन रवि भूषण सिंह, लायन विजय नारायण सिंह , लायन ओम प्रकाश सिंह, लायन मृत्युंजय सिंह, लायन संदीप कुमार सिंह, लायन गौरव अग्रवाल , लायन सौरव अग्रवाल, लायन दीपक सिंह, लायन अनिल सिंह , लायन अनुराग भाटिया, लायन पंकज सिंह, लायन गौरव केसरी, लायन सांतनु प्रकाश, लायन राजीव राजीव लोचन श्रीवास्तव, लायन अशोक कुमार उपाध्याय, लायन प्रशांत सिंह, लायन विनोद कुमार शाह के अलावा अन्य सदस्य कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश सिंह जी के द्वारा किया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV