पांच हजार के इनामी फरार आरोपी को नौडिहवा चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार
वैढ़न,सिंगरौली।लम्बे समय फरार पांच हजार रूपये के इनामी एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को नौडिहवा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13.11.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की प्रकाश कुमार द्विवेदी पिता रामसुभग दिवेदी निवासी पराई थाना चितरंगी अपनी ऑल्टो कार यूपी 63 5 6970 में अपने साथी प्रिंस दुबे निवासी बरकुट के साथ मिलकर घोरावल उप्र से काफी मात्रा में प्रतिबंधित कप सिरप कौरवस लेकर जा रहा है की सूचना पर नाम खैडार दविस ने पर रात का फायदा उठाकर आरोपी प्रकास कुमार द्विवेदी अपनी कार छोड़ कर फरार हो गया था तथा उसका साथी प्रिंस दुबे 210 सीसी फॉरेक्स उसके ऑल्टो कार में पाया गया था और उसका साथी प्रिंस दुबे मौके पर पकड़ा गया था जिससे उपरोक्त कोरेक्स उसके ऑल्टो कार सहित जप्त कर प्रिंस दुबे के कथन के आधार पर थाने पर अप.क्र. 436/22 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था तथा फरार आरोपी प्रकास कुमार द्विवेदी की तलाश की जा रही थी किन्तु मिल नही रहा था । श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा फरार आरोपी प्रकाश द्विवेदी के गिरफ्तारी के लिए 5,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था उक्त आरोपी की काफी तलाश की जा कर दिनांक 02.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चूका है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, सहायक उप निरीक्षक मदन प्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार बैस, प्रधान आरक्षक धिरेन्द्र पटेल, आर. सहजानन्द सिंह सराहनीय भूमिका रही।