मध्य प्रदेश

सिंगरौली एवं देवसर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन आज, सत्येंद्र भूषण सिंह होंगे मुख्य वक्ता

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के देवसर एवं सिंगरौली विधानसभा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आज सम्पन्न होगा। विधानसभा सम्मेलन मे विधानसभा के अंतर्गत आनेवाले प्रदेश पदाधिकारी से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। सिंगरौली विधानसभा का सम्मेलन अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी मे सुबह 10 बजे‌ से तथा देवसर विधानसभा का सम्मेलन कृषि उपज खरीदी केंद्र जरहा के परिसर मे दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रदेश नेतृत्व ने इन सम्मेलनों के लिये वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र भूषण सिंह को मुख्य वक्ता के रूप मे भेजने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के नेतृत्व एवं स्थानीय विधायकों की देखरेख मे इन सम्मेलनों मे समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ एवं‌ प्रकल्पों के प्रदेश ,जिला, मंडल पदाधिकारियों के साथ-साथ शक्ति केंद्रों के संयोजक, पंच परमेश्वर, तथा बूथ केंद्रों के‌ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। सिंगरौली विधानसभा मे सिंगरौली, बैढ़न, जयन्त, विंध्यनगर तथा तियरा मंडल आते हैं तथा देवसर विधानसभा में बरगवां, सरई, निवास, लंघाडोल, मंडा़ तथा रजमिलान मंडल आते हैं। दोनो विधानसभा के‌ संयोजक तथा उनकी पूरी टीम‌ एवं‌ समस्त मंडल अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम इन सम्मेलनों को सफल बनाने के लिये एक पखवाड़े से लगी हुई है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV