अभिमन्यू अभियान के तहत राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम से निकाली गयी जागरूकता रैली

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में आज दिनांक को राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में समय प्रात: 07:30 बजे विशेष जागरुकता अभियान अभिमन्यु अंतर्गत जारुकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, महिला थाना प्रभारी श्रीमती अर्चना द्विवेदी, नगर निगम कार्यालय से श्री वीपी उपाध्याय, श्री प्रवीण गोस्वामी, श्री पीके सिंह, श्री अक्षय कुमार, जिला परिवहन अधिकारी श्री विक्रम सिंह राठौर, जिला एवं शिक्षा विभाग से श्री अश्वनी शुक्ला, सूबेदार आशीष तिवारी, कार्यालय महिला सुरक्षा शाखा से सहायक उप निरीक्षक अशोक सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक आशीष बागरी, ज्योति पांडे, अंशु शुक्ला, आरक्षक धनंजय कुमार यादव, लवकुश त्रिपाठी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उदबोधन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जन समुह को संबोधित करते हुये अभिमन्यु अभियान के उद्देश्यों को विस्तारपुर्वक चर्चा कते हये बताया एवं सभी को शपथ दिलाई गई। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जन समुह को मै हु अभिमन्यु लिखी हुयी टी-शर्ट वितरित की गई जिसमें अभिमन्यु अभियान के उद्देश्यो को चक्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया ।
जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना: जागरुकता रैली राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम से होते हुये मस्जिद तिराहा, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड से होते हुए वापस राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम मे आई । रैली के माध्यम से बाजार, तिराहा, चौराहे, अस्पताल के सामने , बस स्टेण्ड आदि जगहो पर उपस्थित जन समुह को जागरुकिया गया।
मारुति वैन से लगातार हो रहा प्रचार प्रसार: मारुति वैन के माध्यम से जागरुकता रैली सहित लगातार भ्रमण कर वैढ़न, विध्यनगर, नवानगर इत्यादि जगहों पर वीडियोज एलईडी टीवी के माध्यम से दिखाए एवं व्यापक तरीके से प्रचार प्रसार किया गया।
विभागो के समन्वय से आयोजित की गई विशेष जागरूकता रैली: जागरुकता अभियान रैली में पुलिस विभाग के साथ नगर निगम, जिला परिवहन विभाग एवं जिला शिक्षा विभाग के समन्वय से राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में आयोजन किया गया ।