योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का एनटीपीसी बीबा क्लब विंध्यनगर में हुआ सफल आयोजन
प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण पत्र , मेडल देकर किया गया सम्मानित

वैढ़न,सिंगरौली । डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला सिंगरौली के तत्वाधान में तृतीय जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन एनटीपीसी बीबा क्लब विंध्यनगर में जिलाध्यक्ष भाजपा सिंगरौली रामसुमिरन गुप्ता , सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह , डॉ सुशील सिंह चन्देल जिला सचिव विद्या भारती के प्रमुख आतिथ्य एवम भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द दुबे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं नागेंद्र बहादुर सिंह रिटायर्ड जीएम एक्सबेशन एनसीएल सिंगरौली, राजकुमार विश्वकर्मा जन अभियान परिषदभिपेंद्र पाठक एसआई , सौरभ कुमार महासचिव बीबा क्लब के विशिष्ट आतिथ्य में दीप प्रज्वलन उपरांत शुभारंभ हुआ।जिसमें जिले भर से 09 वर्ष से 55 वर्ष के 45 योगासन स्पोर्ट्स के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से जजेज के पैनल में श्रीमती स्वप्निल श्रीवास्तव, पुष्प लता सिंह द्वारा सभी योगासन स्पोर्ट्स के प्रतिभागियों का कौशल देखने उपरांत सब जूनियर गर्ल्स प्रथम आराधना वैश्य , दितीय आकृति कुमारी , तृतीय अलंकृता पाठक । सब जूनियर बॉयज में प्रथम दीपक साकेत , दुतीय अंशु , तृतीय दीपांशु । सब जूनियर वायस प्रथम अशिकेंद्र , द्वितीय आशीष , तृतीय दीपक , सब जूनियर गर्ल में प्रथम दिव्या शुक्ला , द्वितीय दुर्गा वैश्य , तृतीय सोनमती । सीनियर बॉयज प्रथम अमन , द्वितीय गणेश सीनियर गर्ल्स में प्रथम पूजा रजक , द्वितीय रीना कुमारी प्रदेश स्तर पर खेलने हेतु चयन किया गया।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर आर डी पांडेय जी ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन कर प्रतियोगिता के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले से चयनित प्रतिभागी प्रदेश एवम प्रदेश से चयनित प्रतिभागी राष्ट्र एवम राष्ट्र से चयनित प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेंगे जहाँ प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले प्रतिभागियों को खेल एवम युवा मंत्रालय द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा। जिले से चयनित सभी प्रतिभागियों एवम प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाइयाँ दिया। कार्यक्रम के प्रमुख रूप से प्रतियोगिता आयोजक सिंगरौली योगासन स्पोर्ट्स एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आर डी पाण्डेय, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह,सचिव गजमोचन सिंह,सह सचिव शत्रुघ्न पांडेय,कोषाध्यक्ष राम नरेश त्रिपाठी, मीडिया सह प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी, श्री निवास श्रीवास्तव,संतोष साह की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। वही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील विश्वकर्मा , आकांक्षा पाठक, सुरेश गिरी, रामनरेश त्रिपाठी, अभिषेक पाण्डेय, रचना सोनी, अनीश विश्वकर्मा, रितेश पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।