गाँजा के छ: हरे पौधों के साथ आरोपी को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
86 हजार रूपये कीमत के 8 किलो 600 ग्राम वजनी गांजा के पौधों को किया गया जप्त, एनडीपीएस एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत पचुआर ग्राम में मुखबिर की सूचना पर बरगवां पुलिस ने रेड कार्यवाही कर गांजा के 06 हरे पेड पौधे जिसका वजन 08 किलो 600 ग्राम जप्त किया गया जिसकी कीमती 86 हजार रूपये बातायी जा रही है। बरगवां पुलिस ने आरोपी सीताराम गोंड पिता छोटेलाल सिंह गोड़ को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम पचुआर का सीताराम सिंह गोड़ पिता छोटेलाल सिंह गोड अपने घर से लगे खेत जिसमे सब्जी लगाकर बाडी रूधा था, बाडी के अन्दर 06 हरे अवैध मादक पदार्थ गांजा के पौधे विक्री हेतु उगाया है। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए बिना देरी किये एक पुलिस टीम सउनि राजेश सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्राम पंचुआर रवाना हुई तथा दूसरी टीम सउनि संजीत सिंह के नेतृत्व मे रवाना हुई ग्राम पथुआर पहुचकर रेड कार्यवाही एवं घेराबंदी कर उसके सब्जी लगे बाड़ी की तलासी ली गई, जिसके बाड़ी के अन्दर लगी सब्जी में अवैध मादक पदार्थ गांजा के 06 हरे पेड मिले। जिसका वजन 08 किलो 600 ग्राम कीमती 86 हजार रूपये अवैध मादक पदार्थ गांजा का होना पाया गया, जिसे मौके पर जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 597/ 2023 धारा 8/20 (ए) एन. डी. पी. एस. एक्ट कायम किया जाकर आरोपी को दिनांक 05.08.2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में संपन्न हुयी। कार्यवाही में बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक आर.पी. सिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक राजेश सिंह परिहार, संजीत सिंह, अनिल मिश्रा. प्रधान आरक्षक बलराज सिंह, आरक्षक संदीप पाण्डेय की उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही है।