भोपाल में एनआईए की छापेमारी, एक महिला समेत तीन हिरासत में

भोपाल. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार सुबह चार बजे पुराने शहर में तीन जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान एक सरकारी अधिकारी समेत करीब तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. महिला को जहांगीराबाद इलाके से हिरासत में लिया गया है. उसका नाम समीना बताया जा रहा है. एनआईए की टीम इन तीनों को अज्ञात स्थान पर ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. इस छापामार कार्रवाई को छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार नक्सली की देश विरोधी गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल एनआईए ने इस कार्रवाई के बारे में राज्य की सुरक्षा एजेंसियों को कोई जानकारी नहीं दी है.
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम को भोपाल में कुछ लोगों के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली. इस पर टीम ने सुबह चार बजे ही दबाव बना दिया है. शुरुआती जानकारी में पुराने शहर के अशोका गार्डन, ऐशबाग और जहांगीराबाद में छापेमारी की गई है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस कार्रवाई के दौरान एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस की भी मदद नहीं ली.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बार एनआईए ने कार्रवाई की जानकारी साझा नहीं की है. उनकी टीम ने कार्रवाई की है. इस मामले में रायपुर और दिल्ली की एनआईए टीम इस ऑपरेशन में शामिल बताई जा रही है. एनआईए ने इस कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि बताया जा रहा है कि दोपहर बाद एनआईए इस मामले में पूरी कार्रवाई की जानकारी साझा करेगी. एनआईए पूरी घटना की जानकारी सीधे दिल्ली में अधिकारियों को दे रही है. हिरासत में लिए गए तीन संदिग्धों को एनआईए ने अपने जहांगीराबाद कार्यालय के बजाय किसी अन्य स्थान पर रखा है।