मध्य प्रदेश

कोयला सचिव ने एनसीएल की कोयला खदानों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के दिये निर्देश

 

वैढ़न,सिंगरौली।  कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन कोयला खदानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खदानों में सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। साथ ही अधिभार से रेत निर्माण व 50 मेगावाट सौर उर्जा संयंत्र की स्थापना जैसी अन्य गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने खनन संचालन में नवीनतम तकनीक को अपनाने पर भी विशेष ध्यान देने की नसीहत दी।सचिव ने निरीक्षण से पहले एनसीएल मुख्यालय में एनसीएल प्रबंधन, रेलवे व राइट्स लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने समय पर कोयला आपूर्ति करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर कोयला परिवहन में रूट उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान सीएमडी एनसीएल भोला सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जयंत ओसीपी व नए सीएचपी का निरीक्षण: खदारनों के निरीक्षण में निकले सचिव जयंत खदान पहुंचे। वहां योजना एवं विस्तार जैसे पैमानों पर उचित दिशा निर्देश दिया। जयंत परियोजना में नव निर्मित सीएचपी का दौरा किया। एफएमसी परियोजना की प्रगति की समीक्षा कर समय पर कार्य पूरा करने को कहा। नए जयंत सीएचपी के पूर्ण संचालन से एनसीएल को रेलवे से अतिरिक्त 15 मिलियन टन कोयला प्रेषण करने में मदद मिलेगी ।

नेहरू शताब्दी चिकित्सालय को दी कई सौगातें: कोयला सचिव ने एनसीएल कर्मियों व सिंगरौली परिक्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए एनएससी में मां एवं शिशु देखभाल इकाई का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने एनएससी जयंत में इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम और डिजिटल रेडियोग्राफी सुविधाओं का भी उद्घाटन किया। साथ ही एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV