मध्य प्रदेश

55 ली0 देशी हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी अंतर्गत गोलाई बस्ती जयंत से राहुल गुप्ता को ५५ लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब बेचने की फिराक में था। पुलिस ने उसे जयन्त स्थित रेल्वे पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06.08.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गोलाई बस्ती जयन्त का राहुल गुप्ता एक नीले रंग के प्लास्टिक के बड़ी जरीकेन मे अवैध हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब लेकर गोलाई बस्ती जयन्त रेल्वे पुलिया के पास बिक्री करने के लिए खड़ा है सूचना की तस्दीक हेतु चौकी प्रभारी जयंत एवं उनकी टीम द्वारा गोलाई बस्ती रेल्वे पुलिया के पास घेराबंदी कर रेड किया जो आरोपी राहुल गुप्ता पिता स्व. राम प्रसाद गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कोलगढ थाना मझौली जिला सीधी हाल निवासी गोलाई बस्ती जयन्त थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म.प्र के पास से 55 ली0 देशी हाथ भट्टी की महुआ शराब बरामद हुई, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यूडीशियल रिमाण्ड में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी ( भापुसे ) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं श्री देवेश पाठक नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर के नेतृत्व में संपन्न करायी गयी। कार्यवाही में उनि अभिमन्यु द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत, सउनि पप्पू सिंह, श्याम बिहारी द्विवेदी, साहबलाल, सिंह, प्र0आर0-गरूण प्रसाद, आनन्द पटेल, सुनील मिश्रा, आर0 महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV