मध्य प्रदेश
सुधेश कुमार तिवारी को मिली कोतवाली की कमान, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह बने सरई थाना प्रभारी

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कई दिनों से लग रहे कयासों पर आज विराम लग गया। कोतवाली वैढ़न प्रभारी का कई दिनों से खाली प्रभारी का पद आज भर गया। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा सुधेश कुमार तिवारी को कोतवाली वैढन एवं ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को सरई थाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मो. युसूफ कुरैशी ने दो थाना प्रभारियों के स्थानान्तरण आदेश जरी किये है जिसमे कोतवाली वैढन की कमान सुधेश कुमार तिवारी को दिया गया है वहीँ सरई थाना की कमान ज्ञानेद्र कुमार सिंह को दिया गया है। ज्ञात हो की कुछ समय ही मध्यप्रदेश के निरीक्षकों के व्यापक पैमाने पर स्थानातरण पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया था जिसके बाद जिले के कई थाने रिक्त थे ऐसे में अभी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. युसूफ कुरैशी ने दो निरीक्षकों को स्थानांतरित कर थाने की कमान सौपी हैं।