मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचे २७ फरियादी, विधिसंगत निराकरण के दिये गये निर्देश

 

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा द्वारा आज दिनांक 08-08-2023 दिन-मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बने रूस्तम जी कॉनफ्रेन्स हॉल में जनसुनवाई आयोजित की गई।

जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा जिला सिंगरौली, श्री पुन्नु सिंह परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, निरीक्षक श्री कपूर त्रिपाठी थाना प्रभारी नवानगर, उप निरीक्षक रुपा अग्निहोत्री महिला थाना, शहरी थाना के अधिकारी एंव पु.अ. कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जनसुनवाई में लगभग 30-40 लोग उपस्थित हुये जिसमें से आवेदक के रूप में 27 व्यक्तियों नें आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायतो को गंभीरता से सुना गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए करीबन प्रत्येक आवेदकों से रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना जाकर एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी (पुलिस)/थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को त्वरित जॉच कर आवेदक की शिकायत का विधिसंगत निराकरण किये जाने के आदेश दिये गये।

जनसुनवाई में महिला फरियादियों की शिकायतो को तत्परता से कार्यवाही किये जाने हेतु उप निरीक्षक रुपा अग्निहोत्री, महिला थाना से शिकायतो की कॉउंसलिंग कराई जाकर उनकी शिकायतो के निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जनसुनवाई की शिकायतो की कृत कार्यवाही का प्रतिवेदन 02 दिवस के अंदर अनिवार्य रूप से भेजने के लिये निर्देशित किया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV