मध्य प्रदेश

भाजपा की महत्वपूर्ण कामकाजी जिला बैठक सम्पन्न

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मे कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी उपस्थित रहीं तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला संयोजक गिरीश द्विवेदी, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, विधानसभा विस्तारक सालिक राम साहू, तथा हरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा भारत माता तथा डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर‌‌ माल्यार्पण से हुआ। अपने‌ स्वागत उद्बोधन में जिलाध्यक्ष जी ने समस्त मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन किया तथा पदाधिकारी को स्पष्ट किया कि हम अब चुनावों के‌ समक्ष खड़े हैं। अब हमारी प्रत्येक गतिविधि चुनावों के दृष्टिकोण से‌ सम्पन्न होगी। आज और अभी से‌ ही हम अपने‌ निर्धारित कार्यों मे लग जांये। आगामी तीन दिवस के भीतर मंडलों की बैठकें पूरी करनी हैं। मंडलों की बैठकों के‌ बाद शक्ति केंद्रों तथा मतदान केंद्रों की बैठकें सम्पन्न करनी हैं। विधानसभा स्तर‌ पर‌ होने वाले प्रवासों की रूप रेखा तय करनी है तथा उनका क्रियान्वयन करना है। संगठन‌का विस्तार करना है जिसके अंतर्गत नव मतदाताओं, तथा समान विचारधारा के लोगों को जोड़ना है। आपके अनुभवों का परिणाम आपके काम मे दिखना चाहिए।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं चुनावी कार्यक्रम के जिला‌स संयोजक गिरीश द्विवेदी जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि चुनाव जीतने की जिम्मेदारी हम सब की सामूहिक है। एक टीम भावना के‌ साथ‌ हमको काम करना है। 31 अगस्त तक मतदाता सूची मे नाम जुड़ रहे‌ हैं जिसमे सभी पात्र नव मतदाताओं के नाम जोड़ने मे पूरी सक्रियता दिखायें तथा नव मतदाताओं को‌ अपनी विचारधारा से जोड़ने का कार्य करें। आगामी प्रवासों के‌ कार्यक्रमों‌ की तैयारी विधिवत करें तथा हर कार्य को चुनावी अभियान के रूप मे ही संचालित करें। कार्यकर्ताओं को‌ संबोधित करते‌ हुये जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रक्षा त्रिपाठी जी ने कहा कि यदि हम‌ बीच के 15 महीनों का समय छोड़ दें तो चार पंच वर्षीय मे‌ प्रदेश मे हमारी सरकार तथा दो पंच वर्षीय से केंद्र मे हमारी सरकार स्थापित है। इस काल खंड मे जितने विकास के काम‌ हुये‌‌ हैं वो‌पिछले 70 साल के भारतीय इतिहास मे नही हुये। समाज के अंतिम पायदान तक जो हमने पहुंचाया है अब उसका प्रतिफल लेने का समय‌ आ गया‌ है इसलिए हमे‌अब निचले‌ पायदान तक अपने‌ संदेश को‌ पहुंचाना‌ है तथा अपनी उपलब्धियां गिनानी हैं। यदि हम भाजपा मे कार्य कर रहे‌ हैं तो हमारी अवधारणा ही राष्ट्र को विश्वगुरु के रूप मे पुन: स्थापित करने की है। 2014 के बाद हम निश्चित ही उस दृष्टि मे आगे बढ़ें हैं तथा 2023 और 2024 मे भी हमे सरकार बनाकर इस गति को आगे बढ़ना है। आज हमारे सामने चुनौतियां कम नहीं हैं सारे दल मिल कर हमसे लड़ने वाले हैं। हमारे पास कार्यकर्ताओं का जो हुजूम उसको एक सूत्र मे बांध कर इस युद्ध मे उतरना है। अब से हर पदाधिकारी 24 घंटे सातों दिन सिर्फ सिर्फ संगठन के कार्यों की चिंता करनी है तभी हम 2023 एवं 2024 के चुनावों मे नये कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह ने तथा आभार प्रकट जिला महामंत्री लालपति साकेत ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल चतुर्वेदी, चंद्रिका वैश्य, राजेश तिवारी, सरोज शाह, सरोज पटेल, अरविंद दुबे, आशा यादव, जिला महामंत्री राजकुमार दुबे, जिला मंत्री ध्रुव सिंह, प्रवेन्द्र धर द्विवेदी, पूनम गुप्ता, कलावती यादव, द्रौपदी सिंह मरकाम, बविता जैन, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग, संदीप चौबे, एक्तिस चंद्र वैश्य, संदीप झा, राजू जायसवाल, गोविंद बैस , ध्रुवेंद्रनाथ चतुर्वेदी, भारतेन्दु पांडेय, राम नरेश शाह, रवि पांडेय, गजेन्द्र अग्रहरि, राज नारायण गुप्ता, देवी प्रसाद बैस, मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, कमलेश वैश्य, विनोद चौबे, मोतीलाल प्रजापति तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV