आजादी अमृत महोंत्सव के समापन अवसर पर 9 से 30 अगस्त तक आयोजित होगे विभिन्न कार्यक्रम
महत्वाकाक्षी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत दे लाभ: कलेक्टर

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री अरूण परमार ने जिलाधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये है कि आजादी के अमृत महोंत्सव के समापन अवसर पर 9 से 30 अगस्त तक संचालित होने वाले मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के लिए स्थल चयन कर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही 13 अगस्त को मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना तथा 23 अगस्त को मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण के कार्यक्रम आयोजित किये जाने है जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी तैयारियां पर्ण कर ले। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी विभागों द्वारा संचालित शासन की महात्वाकांक्षी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराये।
कलेक्टर ने 10 अगस्त को लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त के राशि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसके लिए महिला बाल विकास अधिकारी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियो को समय पर पूर्ण कर सूचित करे।