विधायक कप: बालिका वर्ग कबड्डी के फाइनल में डीएवी सूर्यविहार हुयी विजयी

वैढ़न,सिंगरौली। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप २०२३ के अंतर्गत राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम वैढ़न में बुधवार को सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य के मुख्य आतिथ्य में बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ जिसमें डीएवी सूर्यविहार विजयी हुयी।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच डीएवी स्कूल सूर्यविहार और कन्या महाविद्यालय बैढ़न के बीच खेला गया जिसमें डीएवी स्कूल सूर्यविहार 35-30 के अंतर से विजय रहीं। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को सिंगरौली विधायक द्वारा ड्रेस कीट एवं ट्राफी,मेडल,पुरस्कार वितरण किया गया तथा खिलाड़ियों को खेल के संबंध में विस्तार से संबोधित किया।
इस दौरान नगर निगम के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, आशीष वैश्य, राम टहल पटेल, संजीव अग्रवाल, संदीप शुक्ला, डा.विनोद राय, खेल विभाग से राकेश मिश्रा, शुखचैन, पंकज सिंह, बद्री नारायण बैस एवम् प्रतिभावान खिलाड़ीगण दर्शक बंधु उपस्थित रहें।