मुख्यमंत्री ने जिले की दो लाख लाडली बहनो के खाते में आंतरित की तीसरी किस्त की राशि
लाडली बहनो की खुशी देखकर मन आनंदित हो जाता है:-विधायक रामलल्लू बैस, लाडली बहनों ने विधायक को राखी भेट कर जाहिर की अपनी खुशी

सिंगरौली। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय लाडली बहना संम्मेलन के दौरान जिले की दो लाख लाडली बहनों के खाते में एक हजार रूपयें की राशि सिंगल क्लीक के माध्यम से आंतरित की। सिंगरौली जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन बैढ़न में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष श्री दवेश पाण्डेय के अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री अरूण परमार, ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामसुमिरन गुप्ता, वार्ड पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल ,वरिष्ट समाजसेवी श्री बीरेन्द्र गोयल के गरिमायम उपस्थिति मे आयोजित हुआ।
समारोंह के दौरान उपस्थित लाडली बहनों ने विधायक श्री वैश्य के राखी भेट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक श्री वैश्य ने कहा कि बहनों के द्वारा आज मुझे राखी भेटकर मेरा संम्मान किया उनकी राखी पाकर मैं अभीभूत हू। लाडली बहनों की खुशी देखकर मन आनंदित हो जाता है। उन्होने कहां कि बहनों के भाई हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना के माध्यम से बहनों को आत्म निर्भर बनाने के जो सकल्प लिया गया है उसका परिणाम अब दिखने लगा है। आज मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगरौली जिले की दो लाख बहनों के बैंक खाते में 1 हजार रूपयें की तीसरी किस्त आंतरित की गई है इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हू।
विधायक श्री वैश्य ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है जिसका प्रतिफल अब दिखने लागा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के दूसरे चरण के आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 जुलाई 2023 से प्रारंभ है। इस दूसरे चरण में 21 साल से 23 साल की विवाहित युवतियां भी आवेदन कर सकती है । उन्होंने कहा कि बहने जिनके द्वारा अभी तक अपना आवेदन नही कराया गया है वे अपने नजदीकी कैम्पों में पहुचकर अपना आवेदन कर योजना का लाभ उठाये।
समारोंह में उपस्थित बहनो को संबोधित करते हुये नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि आज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी बहनो के बैंक खातो में तीसरी किस्त की राशि भेज रहे है यह बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होने कहा कि सरकार गरीब, बंचित, बेटियो, बहनो के समंग्र विकास के लिए हर समय तत्पर है। इसका जीता जागता उदाहरण है लाडली बहना योजना। मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं के अबला कहने का मिथक तोड़ दिया है अब बेटियां और बहनें हर क्षेत्र में आगे बढ़कर सफलताएं प्राप्त कर रही हैं। उन्होने कहा कि घर गृहस्थी की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें अब किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल मिलने के साथ विकास की नई रोशनी मिलेगी। मै अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस योजना को लागू करने के लिए दिल से धन्यवाद देता हू। समरोह के दौरान रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे मुख्यमत्रीं जी के उद्बोधन का उपस्थित अतिथियों सहित लाडली बहनो के द्वारा लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी आशा अरूण यादव, मधु झा, रीता सोनी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर आर.पी बैस, बाल विकास अधिकारी प्रवेश मिश्रा, परियोजना अधिकारी आर.पी सिंह शैलेन्द्र साकेत सहित बड़ी सख्या में लाडली बहने उपस्थित रही।