12 ग्राम हिरोईन, अवैध पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत करकोसा गांव से मुखबिर की सूचना पर एक युवक हेरोईन की बड़ी खेप लेकर आने वाला है। जिसकी तस्दीक हेतु रेड कार्यवाही की गयी जहां करकोसा गांव से एक युवक के कब्जे से १२ ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन, एक नग पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, एक स्विफ्ट डिजायर कार जप्त कर कार्यवाही की गयी है। वहीं इस मामले में एक आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11.08.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम किशन साकेत निवासी धतुरा का जा एक सफेद रंग की डिजायर कार में जिसका नम्बर जे.एच. 15 क्यू 4116 है अवैध मादक पदार्थ हिरोईन बिकी हेतु लेकर ग्राम करकोसा तरफ आयेगा। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी खुटार उप निरीक्षक श्री अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई तो रेड कार्यवाही के दौरान घटना स्थल ग्राम करकोसा में आरोपी किशन साकेत पिता राजकुमार साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम धतुरा, थाना वैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) के कब्जे से अवैध रूप से मादक पदार्थ हिरोईन एवं अवैध पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस एवं डिजायर कार बरामद होने पर आरोपी उपरोक्त का कृत्य धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने से गिरफ्तार किया जाकर चौकी खुटार में अपराध क्रमांक 0167/23 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि रामजी पाण्डेय, प्र.आर. दयाशंकर शर्मा, राय सिंह, गणेश मीणा, गजराज सिंह, आर. दशरथ माझी, मनीष पाण्डेय की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।