
वैढ़न,सिंगरौली। शासन के आदेशानुसार निकाय में हर घर तिरंगा अभियान का संचालन किया जाना है जिसके अंतर्गत निगमायुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे के निर्देशन में नगर निगम परिसर में स्टॉल शुरू किया गया और विक्रय केंद्र से 125 झंडे नागरिकों ने क्रय किया।
13 अगस्त से 15 अगस्त के दौरान शहरी क्षेत्र में हर घर तिरंगा सम्मानपूर्वक फहराए जाने की अपील निगमायुक्त ने किया है और आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गौरवशाली इतिहास में सहभागी बनने का अनुरोध किया है।
उक्त अभियान के नोडल अधिकारी आर पी बैस ने बताया कि झंडे की उपलब्धता निकाय में पर्याप्त रूप से सुनिश्चित किया गया है जिसे शहर के नागरिक,व्यवसायी और प्रोजेक्ट के प्रबंधक निकाय में आशीष शुक्ला (7024944499) से संपर्क करके शासन द्वारा निर्धारित दर पर तिरंगा झंडा प्राप्त कर सकते हैं ।