11 साल पुराने प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। 11 साल पुराने प्रकरण में लम्बे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को बधौरा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थाई वारंटी रामकलेश साकेत पिता स्व. तिलकधारी साकेत 45 वर्ष निवासी बंधौरा जो धारा 294,323,427,506 भा.द.वि.स्थाई वारंटी है जो लगातार वर्ष 2012 से फरार चल रहा था जिस कारण से माननीय न्यायालय द्वारा वांरटी का स्थाई वारंट जारी किया था जिसे बढ़ी मशक्कत से पुलिस चौकी बंधौरा द्वारा दिनांक 11/08/2023 गिरफ्तार किया जा कर माननीय न्यायलय पेस किया गया है।
उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी ( भापुसे ) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं श्री कृष्ण कुमार पांडेय एस डी ओ पी मोरवा सिंगरौली, के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी बांधौरा संदीप नामदेव संपादित की गयी। कार्यवाही में उनि.संदीप नामदेव ,सउनि. रमेश प्रसाद साकेत, हरिनाथ उईके प्र.आर. रविनंदन सिंह तोमर,हेमराज पटेल आरक्षक योगेश विश्वकर्मा , की अहम भूमिका रही ।