जल जीवन मिशन की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
हर घर को मिलेगा शुद्ध पेयजल: विधायक राम लल्लू बैस

वैढ़न, सिंगरौली। जल जीवन मिशन योजना की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सत्य इंटरनेशल होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर कर किया गया। विदित हो कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जल निगम मर्यादित परियोजन क्रियान्वन ईकाइ की कार्यशाला जन जागरूकता के साथ साथ जिला वासियों को सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराने के संबंध में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं धौहनी विधान सभा के विधायक श्री कुवर सिंह टेकाम, कलेक्टर अरूण परमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश सहित जिला पंचायत के उपस्थित सदस्यों के गरिमामय उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन हुआ। जल निगम मर्यादित पीआईयू सिंगरौली के महाप्रबंधक श्री पंकज बाधवानी द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुये आयोजित कार्यशाल के संबंध में वृहद रूप से जानकारी देते हुये अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत सिंगरौली जिलें के 569 ग्रामों को नल कनेक्शन के माध्यम से सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराया जायेगा। जिसका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि आईएमआईएस अनुसार ग्रामों की सख्या 724 है वही लोग स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग द्वारा 144 ग्रामों को नल जल योजना में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि समूह जल योजना में 730 ग्रामो को सम्मलित किया गया है। जिसमें जल जीवन मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग द्वारा पेयजल उपलंब्ध कराया जायेगा।
वही कार्यशाला में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री वैश्य ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की यह अति महात्वाकांक्षी योजना है इस योजना के तहत हमारे जिलावासियो को अतिशीघ्र टोटी के माध्यम से सुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत चल रहे कार्य सही और समय पर पूर्ण कराये जाये। तथा योजना के सफल संचालन हेतु सभी की सहभागी भी अत्यन्त आवश्यकता है। वही धौहनी विधानसभा के विधायक श्री कुवर सिंह टेकाम ने जल जीवन मिशन योजना के उपलंब्धियों के विषय में बताते हुये कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हू कि सिंगरौली जिले में वृहद जल योजना प्रदान की गई है जिससे अब जिलें के आम नागरिक घर बैठे सुद्ध पेयजल प्राप्त करेगे। तथा ग्रामों में पेयजल की होने वाली कठिनाईया दूर होगी। हम सब को मिलकर योजना का अपनत्व स्नेह के साथ स्वीकार्य करना होगा ताकि हम उसका उचित प्रबंध करते हुये लाभ ले सके। वही कलेक्टर श्री परमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस परियोजना से जिले के 2 लाख ग्रामीण परिवारों के घरो में नल से स्वच्छ पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलंब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि योजना को सही समय पर पूर्ण कराने हेतु जन जागरूकता के साथ साथ शासकीय विभागो के साथ साथ जन मानस की सहयोग की आवश्यकता है ताकि इस परियोजना का समय पर लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने जल निगम मर्यादित पीआईयू के महाप्रबंधक सहित उनकी टीम को बधाई देते हुये कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह से टीम कार्य कर रही है वह निर्धारित समय पर सुद्ध पेयजल उपंलब्ध करायेगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा नल जल योजना से जुड़े सभी टीमो को संक्रियता से कार्य करने वा इसे जन अंदोलन बनाकर आम लोगो में जागरूकता लाने हेतु प्रचारित किया जाये। लोगो को स्वच्छता जल संरक्षण वन संरक्षण एवं शासकीय अ शासकीय विभागो के साथ अच्छा समन्वय बनाकर मिशन के प्रति प्रेरित किया गया। वही सामाजिक सहभागीता प्रबंधन श्री विजय तिवारी द्वारा अपने वक्तव्य मे विस्तार पूर्वक समाजिक गतिविधियो की उपलंब्धियो के साथ साथ ग्राम जल स्वच्छता समिति ग्रामीण एक्शन प्लान, आईएसए टीमो द्वारा योजना विस्तार की उपलंब्धियो आदि के संबंध में अवगत कराया गया। इसके अलावा भी उपस्थित जन प्रतिनधियों आम नागरिको के द्वारा कार्यशाला के दौरान अपने सुझाव व्यक्त किये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती राधा सिंह, जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह पैगाम, संदीप शाह, राजेन्द बर्मा, अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सहित जल निगम के उप प्रबंधक आनंन्द पाण्डेय, देवेश कुमार द्विवेदी, कुलदीप सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, गोधन बर्मा सहित लाखन सिंह, राम बिलास, बिपिन शर्मा, बिक्रम सिंह रवि आदि उपस्थित रहे।