छतरपुर में कैदी की मौत के मामले में टीआई समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है

छतरपुर. कैदी की मौत के मामले में एसपी अमित सांघी ने टीआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने का भी आदेश दिया. जानकारी के मुताबिक डकैती के आरोपी की जेल हिरासत में मौत हो गई. साथ ही कैदी का एक दोस्त गंभीर हालत में सतना अस्पताल में भर्ती है
इस मामले में पुलिस ने बमीठा थाने के टीआई पीआर डाबर, एसआई विश्वनाथ यादव, गार्ड रवि प्रकाश गर्ग, ड्राइवर धर्मेंद्र जाटव को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा एसपी ने तत्कालीन एसडीओपी खजुराहो मनमोहन बघेल को निलंबित करने की अनुशंसा गृह मंत्रालय से की थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में मृतक कैदी के साथ एक और कैदी भी था. उनकी भी हालत खराब है और उन्हें सतना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही एसपी अमित सांघी ने पूरे मामले की जांच करने और घटना के तथ्यों की न्यायिक जांच कराने के निर्देश दिए हैं.