एल एण्ड टी लिमिटेड द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। आज दिनांक 11 अगस्त 2023 को एल एंड टी लिमिटेड कंपनी, प्रोडक्ट एंड सपोर्ट डिवीज़न बैढ़न के द्वारा स्वैक्षिक रक्तदान शिविर रेडक्रॉस ब्लड सेंटर सिंगरौली के संयुंक्त तत्वाधान में कंपनी परिसर बैढ़न में आयोजित किया गया ।
आज के इस स्वैक्षिक रक्क्तदान शिविर में कुल 56 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया । इस शिविर में एल एंड टी कंपनी प्रोडक्ट एंड सपोर्ट डिवीज़न बैढ़न की ओर से श्री पी.के.लेंका सहायक महाप्रबंधक, श्री बी डी पांडेय सहायक महाप्रबंधक, तुफैल अहमद मैनेजर, श्री पी पी दत्ता मैनेजर, श्री आशीष कुमार तिवारी सेफ्टी ऑफिसर, उपस्थित होकर उनके द्वारा डोनर्स का उत्साह वर्धन कर एवं उनको रक्क्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली के प्रबंध समिति की ओर से श्री एस डी सिंह चेयरमैन, डॉ डी के मिश्रा सचिव, डॉ आर डी द्विवेदी, मेडिकल ऑफिसर ब्लड सेंटर, तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे । ब्लड सेंटर स्टाफ डॉ सौम्या सिन्हा उपसंचालक (मेडिकल) ब्लड सेंटर, हरिशंकर गुप्ता टेक्निकल सुपरवाइजर, जय प्रकाश दुबे कोऑर्डिनेटर, शिवानी सिंह स्टाफ नर्स, रेशमा खातून, रामकली रजक अटेंडेंट के द्वारा इस शिविर को सफल बनाने में सराहनीय योगदान किया गया ।