ब्रह्मकुमारीज द्वारा सेवा केन्द्र विन्ध्यनगर में युवाओं के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम

वैढ़न,सिंगरौली। आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विंध्यनगर सिंगरौली सेवाकेंद्र द्वारा युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया ब्रह्माकुमारी यह वर्ष 2023 “सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष के रूप में मना रहा है वाई20 कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत “स्वास्थ्य कुशलता एवं खेल जी युवाओं के लिए एजेंडा विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ द्य कार्यक्रम में कॉलेज के एवं कोचिंग इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह पाल जी बीजेपी युवा मोर्चा, भूमिका गुप्ता जी एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट, डॉ. ए. के. तिवारी जी प्राचार्य अमृत विद्यापीठ, इमरान जी विद्यांचल सोसाइटी से उपस्थित रहे द्य युवाओं के उमंग उत्साह को बढ़ाने के लिए रंजीत भाई ने नृत्य के माध्यम से युवाओं को सशक्तिकरण का संदेश दिया ।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाव द्वारा की जा रही निरंतर सेवाओं के विषय में बताया गया समय प्रति समय युवाओं के लिए आयोजित होने वाले सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप आयोजित होती है द्य भारत युवाओं का देश है और भारत को विश्व गुरु बना सकते हैं इसी दिशा में ब्रम्हाकुमारी से जुड़े युवा अपने आपको परिवर्तन कर सत्य मार्ग पर चल सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं । बीके शोभा दीदी ने सभी भाई बहनों का युवा दिवस की बधाई दी और कहा कि युवा अपने जीवन को किसी भी राह पर ले जा सकते हैं युवा शक्ति का प्रतीक है परंतु आज का युवा बुराइयों की ओर आकर्षित हो रहा है जिसमें से मोबाइल फोन एडिक्शन एक ऐसी समस्या है जिसने हमारे भारत की युवा पीढ़ी को जकड़ रखा है मोबाइल की लत ऐसी है जो हमारे मन को भी प्रदूषित करती है व्यर्थ की चीजें देखने एवं सुनने से हमारे मन में व्यर्थ ख्याल उत्पन्न होते हैं डर, भय, चिंता, हीन भावना एवं अन्य प्रकार की मानसिक बीमारियां हमें घेर लेती है जिसका हमें ज्यादातर पता भी नहीं चलता इसलिए ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए अपने आप को दुनिया की व्यर्थ चीजों से दूर रखना है । इंटरनेट पर हिंसात्मक चर्चाओं से दूर रहें । उसके विपरीत नैतिक शिक्षा एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में लाएं आध्यात्मिक शिक्षा का लाभ युवाओं के चरित्र निर्माण में बेहद ही लाभदायक है इसलिए अपने आप को एक सही मार्ग पर चलाएं इसके साथ ही दीदी ने शपथ ग्रहण भी कराई कि सभी युवा अपने जीवन को श्रेष्ठ मार्ग पर चलाएंगे, बुरी आदतों से दूर रहेंगे, और मोबाइल के दुरुपयोग से बचेंगे द्य कार्यक्रम के अंत में बीके अंजू दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन कराया द्य साथ ही अतिथियों ने युवाओं को अपनी प्रेरणा दी।