मादक द्रव्यों के व्यापार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा: पुलिस अधीक्षक

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले की युवा पीढ़ी नशाखोरी की दलदल में तेजी से फंसती जा रही है। शराब, गांजा और अब हेरोईन की कालाबाजारी जिले में तेजी से सक्रिय हो रही है। इस सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने कहा कि मादक द्रव्यों के व्यापारियों के खिलाफ अभियान बदस्तूर जारी रहेगा। पुलिस विभाग इस ताक में है कि जिले में ब्राउन शुगर की आपूर्ति करने वाला सूत्रधार हाथ लग जाये तो इस समस्या पर स्थायी कार्यवाही की जा सकती है। पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी काल चिन्तन से अनौपचारिक वार्ता कर रहे थे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से होकर ब्राउन शुगर सिंगरौली जिले में आपूर्ति किया जा रहा है। मोरवा, जयंत, विन्ध्यनगर, निगाही से लेकर वैढ़न तक शहरी एवं कस्बाई इलाकों में हेरोईन के खरीददार मिल रहे हैं। पुलिस कार्यवाही भी कर रही है लेकिन उनके हाथ एक, डेढ़, दो ग्राम की पुड़िया ही हाथ लग रही है। यह एक और डेढ़ ग्राम की पुड़िया अब जिले के ग्रामीण अंचलों तक भी पहुंच रही है। हेरोईन एक ऐसा जहर है जिसका एडिक्ट हो जाने के बाद जीवन बर्बाद हो जाता है। बिना डोज लिये पीड़ित न तो खड़ा हो पाता है और ना बैठ पाता है, न लेट पाता है। हेरोईन को पाने के लिए वह घर के सामनों को बेचता है। बाहर चोरी करता है। इस ड्रग्स की लत लग जाने के बाद बड़े-बड़े अपराध घटित हो जाते हैं।
सिंगरौली इंडस्ट्रीयल बेल्ट है। यहां देश के कई प्रातों के लोग निवास करते हैं। सभी तबकों के लोगों की यहां आबादी है। अपराधी अपनी घुसपैठ आसानी से कर लेता है। पुलिस का नेटवर्क कमजोर है। कौन आ रहा है? कौन जा रहा है? कौन होटल में ठहर रहा है? इसका ब्यौरा प्रतिदिन पुलिस को नहीं मिल रहा है। पुलिस विभाग के कप्तान उत्साही व्यक्तित्व के धनी हैं। आपके निशाने पर नशाखोरी है। सिंगरौली की जनता की अपेक्षा है कि इसपर लगाम लगे।