अवैध कोयला लोड कर परिवहन करते दो टेलरों को किया जब्त

वैढ़न,सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के घोघरा क्षेत्र से अवैध रूप से कोयला लोड दो ट्रकों को सरई पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12/08/2023 को मुखविर की सूचना मिली कि ग्राम घोघरा तरफ से दो टेलर वाहन अवैध रुप से कोयला लोड करके खडे है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस टीम व्दारा मौके बस दी गई जहां दो टेलर क्रमांक यूपी 53 एफटी 4217 एवं यूपी 53 ईटी 8535 खडे पाये जिनके चालकों से लोड खनिज कोयले के संबंध दस्तावेज मांगे गये जो वाहन चालको के व्दारा वाहन में कोयले के संबंध मे कोई भी बैध दस्तावेज (ई.टी.पी.) नही होना पाया गया है। आरोपी वाहन चालकों के कृत्य धारा धारा 379,414 ताहि. एवं 4,21 खनिज एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर दोनो टेलर वाहनों को मय कोयला लोड जब्त कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, सउनि विश्वनाथ रावत, सउनि ए. एल. अहिरवार, आर. रविशंकर तिवारी, रिंकू धाकड, सदन कुमार महत्वपूर्ण भूमिका रही।