अभिमन्यु अभियान के तहत बंधौरा में आयोजित हुयी मैराथन दौड़

वैढ़न,सिंगरौली। विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु अंतर्गत चौकी बंधौरा में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। साथ राजमाता चून कुमारी स्टेडियम से जागरूकता रैली निकाली गई।मैराथन दौड़ में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संदीप नामदेव, महिला सुरक्षा शाखा से आशीष सिंह बागरी, चौकी स्टाफ रमेश प्रजापति, प्रधान आरक्षक हेमराज पटेल एवं अन्य उपस्थित रहे ।
मैराथन दौड़ एवं जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली बुराइयों के चक्रव्यूह जैसे अशिक्षा, नशा, अश्लीलता, दहेज, भ्रूण हत्या, असंवेदनशीलता, रूढ़िवादिता एवं पूर्वाग्रह के प्रति लोगों को जागरूक कर लैंगिक समानता के आधार पर समाज में महिलाओं को सह अस्तित्व प्रदान करना है।
मारुति वैन के माध्यम से जगह-जगह लगातार किया जा रहा प्रचार प्रसार: मारुति वैन में एलईडी टीवी के माध्यम से लघु फिल्मों को शहरी एवं ग्रामीण अलग-अलग स्थानों पर चलाकर दिखाया गया एवं व्यापक तरीके से प्रचार प्रसार किया गया।