मध्य प्रदेश

हिमाचल में भारी बारिश से एक और तबाही, शिमला के समरहिल में भूस्खलन, 5 की मौत, 25 से ज्यादा दबे

नई दिल्ली/मंडी. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, उत्तराखंड में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कुछ जगहों पर पुल बहने की भी खबरें हैं.

शिमला के समरहिल में बड़ा भूस्खलन हुआ है. यहीं पर एक शिव मंदिर दबा हुआ है। आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त हैं. मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अब तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. 20-25 लोग दबे हो सकते हैं.

3 दिन में 20 से ज्यादा लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. पिछले 3 दिनों में प्राकृतिक आपदा से मंडी जिले में 13 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद सोलन जिले में सात लोगों की मौत की खबर है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे तक मानसून सक्रिय रहेगा.हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी उफान पर है, जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें सोमवार को राज्य में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. राज्य सरकार ने लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की है, जिससे पिछले 24 घंटों में कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।

लगातार बारिश के बाद चमोली के नंदानगर क्षेत्र में नंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. नदी का पानी कई घरों में घुस गया है और लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. यह जानकारी चमोली पुलिस ने दी है.

उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी श्रद्धालुओं से मौसम के अनुसार यात्रा करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश को देखते हुए सभी अधिकारियों, एसडीआरएफ की टीमों और राहत एवं बचाव में लगे सभी दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV