मध्य प्रदेश

बड़े हनुमान मंदिर से स्नेह यात्रा का हुआ शुभारंभ

वैढ़न,सिंगरौली । बड़े हनुमान जी महाराज बैढ़न से स्नेहा यात्रा का शुभारंभ जिले में जिला प्रशासन एवं जन अभियान परिषद, पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान न्यास, हार्टफूलनेस सेंटर, गायत्री परिवार, योग आयोग जिला योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय संत स्वामी भयंकरानंदजी महाराज सीतापुर लखनऊ के प्रमुख आतिथ्य एवं एसडीएम सिंगरौली राजेश शुक्ला , तहसीलदार सिंगरौली रमेश कोल , सीईयो जनपद पंचायत के विशिष्ट आतिथ्य में बड़े हनुमानजी महाराज के पूजनोत्सव एवम आशिर्वाद उपरांत हुआ। स्नेह यात्रा जिले के विभिन्न स्थानों से होती हुई माजन मोड़ बैढन में पहुचेगी जहाँ प्रमुख साधू महात्माओं आध्यात्मिक एवम सामाजिक लोगों के प्रमुख उपस्थिति में समापन होगा। सौहार्दपूर्ण मैत्री बातावरण , सामाजिक समरसता को समाज मे निर्मित करने के उद्देश्य से इस स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

स्नेह यात्रा में प्रमुख रूप से यात्रा के नोडल जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा , संजीव अग्रवाल , डॉ अश्वनी तिवारी , डॉ एल के सिंह , गजमोचन सिंह , श्रीनिवास श्रीवास्तव , ओम प्रकाश तिवारी, शिवेन्द्र धर द्विवेदी , बृजेश शुक्ला , गायत्री परिवार से रामकृष्ण पटेल , रचना सोनी , प्रमोद मिश्रा , रामनरेश त्रिपाठी , प्रभुदयाल दाहिया , रामसूरत विश्वकर्मा , राम मिलन सोनी , रामकृष्ण पटेल , शिवनाथ मिश्रा उपस्थित रहे। यात्रा का विधिवत पूजन पाठ पंडित इन्द्रकमल शास्त्री एवम मंच का सफल संचालन डॉ आर डी पाण्डेय पतंजलि योग समिति भारत स्वभिमान न्यास द्वारा किया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV