मध्य प्रदेश

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

महंगी बाईक व गाने का शौक पूरा करने के लिए चोरी करता था बाइक, चोरी की दस बाइक बरामद

 चोरी की बाइक खरीदने वाले आधा दर्जन धराए, नवानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने कान्फ्रेंस हाल में बाइक चोरी के मामले का खुलासा किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के पास से दस बाइक बरामद की गयी हैं। इस मामले में चोरी की बाइक खरीदने वाले आधा दर्जन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि आरोपी अपनी महंगी बाईक का किस्त जमा करने तथा अपने गानों का बिहार से एल्बम निकलवाने के लिए चोरियां किया करता था। आरोपी सब्जी मण्डी में बाइक खड़ी करने वालों की रेकी कर उन्हें निशाना बनाता था।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने बताया कि फरियादी रोहित कुमार पाण्डेय पिता श्याम प्रकाश पाण्डेय उम्र 21 वर्ष निवासी हिर्रवाह थाना वैढ़न के द्वारा थाना वैढ़न में दिनांक 01.03.2023 को शिकायत दर्ज करायी कि बैढ़न बजार आने पर सब्जी मण्डी के पास अपनी मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक एमपी 66 एम 7433 खडी करके सब्जी लेने जाने पर अज्ञात चोर द्वारा उक्त मोटर सायकल चोरी कर ली गयी। थाना वैढ़न में अपराध क्रमांक 644/23 धारा 379 भा0द0वि0 का कायम किया जाकर पता तलाश किया गया जिसमें नवानगर पुलिस द्वारा शहर के थाना वैढ़न एवं नवानगर से हो रही मोटर सायकल चेारियों में से कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर फोटो निकलकर बस में सवार लोगों द्वारा आरोपी को पहचान कर बगैया तरफ का होना बताये जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम गठित कर संदेही/आरोपी की तलाश जाकर की गई जो आरोपी दस्तयाब हुआ है। जिसके कब्जे से चोरी की दो नग मोटर सायकल घर से बरामद की गई, तथा अन्य मोटर सायकल चोरियों के संबंध में पूंछतांछ करने पर आरोपी द्वारा गांव के आसपास के 01. हरिनारायण सिंह गोड़ पिता रामप्रसाद सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बगदा टोला थाना चितरंगी 02.प्रेमसिंह पिता अमोल सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी बगैया थाना चितरंगी 03. बब्बू सिंह पिता छत्रपाल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी बगैया थाना चितरंगी 04. राजपूत सिंह पिता समरजीत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बगैया थाना चिरंगी 05. सिंपाही लाल सिंह पिता कालिका सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बगैया 06. दुर्गा सिंह पिता समरजीत सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बगदा थाना चितरंगी के पास से कुल 08 मोटर सायकल चलाने के लिये आरोपी अमरजीत सिंह से खरीदना पाया गया है। उपरोक्त छ: नफर आरोपियों के खिलाफ धारा 411,414 भा0द0वि0 में मोटर सायकल जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया।

महंगी बाइक व गाने के शौक ने बना दिया शातिर चोर
आरोपी से पूंछतांछ के दौरान आरोपी के बताये अनुसार आरोपी द्वारा आर्यन एजेंसी सोनभद्र(उ0प्र0) से मोटर सायकल क्रमांक यु0पी0 64 क्यू 9612 कीमती 1,06000/- रुपये का अपनी मोटर सायकल की किस्त देने एवं अजीज से उधार लिया हुआ पैसा वापस करने के लिये तथा बिहार के आरा में गाना गाने की कम्पनी में एलबम बनाने हेतु पैसा जमा करने के लिये सब्जी मण्डी थाना वैढ़न एंव नवानगर से मोटर सायकल चोरी करता था और बिक्री करने के बाद आरोपी के द्वारा अपने क्षेत्र में चितरंगी में ले जाकर एजेंसी से खींची हुई गाड़ी लाने की बात बताकर बिक्री करता था तथा कागज बाद में देनें को कहता था। बाद में वाहन खरीदने वाले व्यक्तियों के द्वारा कागज मांगने पर आरोपी द्वारा चोरी का मोटर सायकल होना बता देता था।

सब्जी मण्डी में सब्जी खरीदने वालों का बनाता था निशाना
आरोपी ने पूंछताछ के दौरान खुलासा किया कि मोटर सायकल चोरी करने में मोटर सायकल चालक को ध्यान में रखना जरूरी रहता था मै जिस भी मोटर सायकल को चुराता था उसके चालक को पहचान कर लेता था जब वह सब्जी लेने चला जाता था उसी दौरान मैं मोटर सायकल चोरी कर लेता था मुझे पता है कि सब्जी लेने में आधा घण्टा समय लगता है। जो चोरी करने का पर्याप्त समय होता था। बैढ़न नवानगर सब्जी मण्डी में भीड़ भाड़ ज्यादा होती है। इसलिये मेै वैढ़न नवानगर का सब्जी मण्डी से मोटर सायकलं चोरी करता था।

कार्यवाही में ऐ रहे शामिल
मो. यूसुफ कुरैशी ( भापुसे ) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं श्री पी एस परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर के मार्गदर्शन कार्यवाही सम्पन्न हुयी। कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, सउनि0 बी0पी0कोल, सउनि0 जीेवेन्द्र मिश्रा, सउनि0 अरविन्द चौबे, प्र,आर0 जीतेन्द्र सेगंर, अजीत सिंह, अवधलाल सेानी, राजा ठाकुर, आर0 दिलीप धाकड़, बेदप्रकाश शुक्ला, थाना वैढ़न के निरीक्षक सुदेश तिवारी, उप निरीक्षक उदय करिहार, सउनि0 सजीत सिंह बघेल,अशोक शर्मा ,डी0एल0वर्मा,आर. अभिमन्यू उपाध्याय का सराहनीय योगदान रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV