कांग्रेस की सरकार बनते ही पांच गारंटी योजना होगी लागू-अमित द्विवेदी
सिंगरौली विधानसभा में कांग्रेस का योजना रथ कई गांव में किया भ्रमण

वैढ़न,सिंगरौली। सौदेबाजी कांग्रेस नहीं करती है के सिर्फ कागजों में योजनाओं की गारंटी दे। इस तरह के वादे भाजपा सरकार के द्वारा किया जा रहा है। कमलनाथ ने जो पांच गारंटी दी है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। यह कोई वादा नहीं है यह गारंटी है। उक्त बातें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने योजना का रथ जब जब कमलनाथ के गारंटी का प्रचार प्रसार विधानसभा सिंगरौली के ग्राम पड़री, सोलग और मुहेर पहुंचा तो वहां मौजूद जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ ने आगामी विधानसभा में कांग्रेस का साथ देने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा है। जनता ने अपना वादा पूरा किया तो कमलनाथ ने जनता के लिए अपनी झोली खोल देंगे। जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि कमलनाथ के पांच वचन पत्र हैं जिसमें 5 हॉर्स पावर का बिल किसानों का माफ किया जाएगा इसके अलावा जो बिजली का बिल बकाया है उसे भी माफ किया जाएगा साथ ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। भाजपा सरकार में जिन किसानों ने आंदोलन किया था और मुकदमे दर्ज थे उन मुकदमों को माफ कर दिया जाएगा इसके अलावा 12 घंटे बिजली का जो रास्ता बना है उसे भी साफ कर दिया जाएगा। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की जनता यह दृश्य भूली नहीं है जब किसानों से बिजली बिल की वसूली करने के लिए उनके मवेशी खोल लिए गए उनके घर से सामान उठा लिए गए और यहां तक की महिलाओं को अपमानित करने में भी कमी नहीं छोड़ी गई ।
कांग्रेस पार्टी किसानों के हित के लिए सरकार बनने पर किसान कर्ज माफी लागू करेगी किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा। मध्यप्रदेश में रहे नकली बीज बनाने वाले माफिया पर नकेल कसी जाएगी उन्हें कहा कि फसल बीमा की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी द्य शिवराज सरकार ने हमेशा किसान विरोधी रुख अपनाया है। एक तरफ शिवराज सरकार किसान सम्मान निधि की बात करती है तो दूसरी तरफ प्रदेश के लाखों किसानों को जानबूझकर अपात्र घोषित कर उन्हें रिकवरी के नोटिस दिए गए हैं । किसानों को फसल बीमा की राशि समय पर नहीं मिल रही है।
कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्ज माफी शुरू की थी और पहले चरण में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया था लेकिन प्रदेश में सौदेबाजी से बनी भाजपा सरकार ने किसान कर्ज माफी समाप्त कर किसानों को एक बार फिर से कर्ज के दलदल में धकेल दिया द्य सिंगरौली विधानसभा में कांग्रेस की 5 गारंटी योजना का रथ ग्राम पड़री, सोलंग,मुहेर होते हुए मोरवा के सब्जी मार्केट नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में लोग मौजूद हुए। इस दौरान नरेंद्र चंद्र सिंह प्रदेश महामंत्री उद्यमी प्रकोष्ठ, शेखर सिंह वार्ड क्रमांक 9 पार्षद, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मनोज शाह, वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष रैली सिल्लू वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद प्रतिनिधि एवं मंडल अध्यक्ष चंद्रिका वर्मा, पूर्व पार्षद सुरेंद्र गुप्ता पूर्व पार्षद , मंडलम अध्यक्ष रामाधार कुशवाहा, अशोक सोनी,प्रत्याशी उमाशंकर मिश्रा , मुन्नीलाल सोनी, मनोज बंसल,,संध्या सिंह, साजिद खान ,विजय सिंह बिष्ट, सुनील नारिया, समीर खान, राजा भाई, समीर अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।