दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल का सिंगरौली के अलग-अलग क्षेत्रों में मनाया गया जन्मदिन

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी का जन्मदिन सिंगरौली जिले के चितरंगी एवं सिंगरौली जिला कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया, पार्टी के जिला कार्यालय बैढ़न में आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर ने अपने हाथों से केक काटकर सभी पदाधिकारियों को मिठाई खिलाई,जहाँ पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सयुक्त सचिव ज्ञानेन्द्र सिंह,रियाज खान,गौरव पाठक,अक्षय शाह,अनिल शाह,अशोक शाह,नीरज कुशवाहा, अभिषेक तिवारी,वही चितरंगी में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी एवं जिलाउपाध्यक्ष अनिता वैश्य के उपस्थिति में बच्चों के हाथों केक कटवाया गया जिसमें आम आदमी पार्टी चितरंगी के कई पदाधिकारी बीरेंद्र सिंह बैस,महादेव सिंह,अखंड प्रताप सिंह,रामकृष्ण कोल,शमशेर सिंह,पीताम्बर जायसवाल एवं सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे,सभी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन के शुभअवसर पर प्रण लिए की आने वाले विधानसभा चुनाव में जीले के तीनों विधानसभा आम आदमी पार्टी को जीत दिला कर अरविंद केजरीवाल जी को गिफ्ट दिया जाएगा,एवं माननीय अरविंद केजरीवाल जी के सपने जो जनता के लिए उन्होंने हमेशा से देने का प्रयास किये शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,पानी, जैसे कई फायदे दिलाये जाने का कार्य पूरा हो सके।