खुले वाहनों से राख का परिवहन हो बंद: उसैद

वैढ़न,सिंगरौली। राखड वाहन से आम रास्ता मुख्य मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ट्रांसपोर्टिंग नही की जा रही है जिससे रास्ते में राखड़ गिरने से आमजन को काफी दिक्कत हो रही है एवम विभिन्न बीमारियों से सामना करना पड़ रहा है।
कभी-कभी सुबह वॉकिंग करते समय देखने को यह मिलता है कि जब आमजन सुबह की सैर करते हैं तो प्रदूषित राखड आमजन के मुंह में एवं नाक ,आंख में घुस जाता है जिसमें सांस लेना दूभर हो जाती है एवं आंखों में चले जाने से आंख लाल हो जाती है एवं जलने लगती है। जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आमजन की समस्याओं को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा एवं संगठन प्रभारी व उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने शासन प्रशासन प्रदूषण विभाग को ध्यान आकर्षण कर निवेदन किया है कि राखड़ की ट्रांसपोर्टिंग सुरक्षात्मक व्यवस्था के साथ बंद टैंकर में किया जाए, एवं ओपेन वाहन से राखड़ की ट्रांसपोर्टिंग में रोक लगाई जाए।