एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्सन सरई गोन्ड देवसर परियोजना के द्वारा किया गया २००४० पेड़ों का वृक्षारोपण
जिला कलेक्टर, महापौर सिंगरौली सहित गणमान्य लोगों ने रोपित किये पौधे

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के उद््देश्य से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुये एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्सन सरई गोन्ड देवसर परियोजना के द्वारा अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरूण परमार तथा महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने सहभागिता की।
वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत 15 16 तथा 17 अगस्त को शासकीय माडल स्कूल पचौर के प्रांगण में, शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज पचौर, शासकीय महाविद्यालय सरई, तथा मुक्तिधाम हिर्रवाह में सघन वृक्षारोपण किया गया। एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्सन सरई गोन्ड देवसर परियोजना के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी भागेदारी निभाते हुये पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने का संदेश दिया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर अरूण कुमार परमार, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, प्राचार्य डा. एस.डी. पाण्डेय,जल निगम जीएम पंकज बाधवानी, कम्पनी के पीएम आर. राज कुमार, एडमिन मैनेजर शिवेश झा, एवम विकाश कुमार, अश्वनी दुबे, आदित्य अग्रवाल, मुजाहिद अली, सहित स्कूल के छात्र एवं अन्य गणमान्य लाग उपस्थित रहे।