मध्य प्रदेश

उप्र से बाइक चोरी कर सिंगरौली में बिक्री करने पहुंचा युवक धराया

चोरी की चार बाइक बरामद, जयंत चौकी पुलिस ने की कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। उप्र के मिर्जापुर जिले से बाइक चोरी कर मप्र के सिंगरौली जिले में बेचने पहुंचे युवक को मुखबिर की सूचना पर जयंत चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी की चार बाइक बरामद की गयी हैं। जयंत चौकी पुलिस ने चार बाइकों को जप्त कर आरोपी युवक को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18.08.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की शंकर मार्केट गायत्री स्कूल के पास आरोपी करन सिंह गहरवार पिता स्व0 चन्द्रमान सिंह उम्र 18 वर्ष 02 माह निवासी ग्राम बाग जोरावर थाना जिगना जिला मिर्जापुर उ0प्र0 का चोरी की मो0सा मिर्जापुर जिला से चोरी कर म0प्र0 में बिक्री हेतु आया था, जिसे पकड़ा जाकर उसके कब्जे से 03 नग हीरो होण्ड स्पेण्डर एवं 01 नग टीव्हीएस कम्पनी की मो0सा0 मुताबिक मेमोरेण्डम लगभग कुल 3,50,000/-रूपये की जप्त कर आरोपी को धारा 411.413.414 ताहि0 में गिरफतार कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी ( भापुसे ) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं श्री पुन्नू सिंह परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्री अनिल बाजपेयी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी श्री अभिमन्यू द्विवेदी द्वारा संपन्न की गयी।
कार्यवाही में उनि अभिमन्यु द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत, सउनि0 श्याम बिहारी द्विवेदी, सउनि पप्पू सिंह, सउनि राजवर्धन सिंह, सुनील मिश्रा, आर0- विष्णु रावत की सराहनीय भूमिका रही ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV