नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को हटाने के लिए चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र

ग्वालियर. मप्र की कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने राज्य के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को हटाने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि मुख्य सचिव की वजह से भविष्य में राज्य के चुनाव प्रभावित हो सकते हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा है कि एनजीटी बेंच ने राज्य सरकार की व्यवस्था को अक्षम करार दिया है. मुख्य सचिव ने पीठ को बिना पढ़े सरकार का पक्ष रखने को कहा है और पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही सख्त टिप्पणी भी की कि ऐसे राज्य का भगवान ही मालिक है.
गोविंद सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा कि चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से कराने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसे मुख्य सचिव को सेवानिवृत्ति के बाद राज्य सरकार की दया पर 6-6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. क्योंकि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के नेतृत्व में पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से कराए जाएंगे। ये यक्ष प्रश्न है. बैस की सेवा नहीं बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है. इसलिए राज्य सरकार को निर्देश दें कि वह मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को तत्काल पद से हटाकर किसी अन्य अधिकारी को नियमित मुख्य सचिव नियुक्त करें।