पचौर नाथ मंदिर से चोरी गया धातु का बना नाग हुआ बरामद, आरोपी गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय के पचौर से अति प्राचीन पचौरनाथ मंदिर से शिवलिंग पर लगाया गया धातु से बना नाग अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। मामले की शिकायत कोतवाली में की गयी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने काफी छानबीन के पश्चात एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से छत विक्षत हालत में तांबे का नाग भी बरामद किया गया है।
कोतवाली प्रभारी सुधेश तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11-8-2023 को दरमियानी रात्रि में तांबे धातु के नाग देवता की मूर्ति जिसकी लंबाई करीबन 10 फीट अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था,सूचना पर अपराध क्रमांक 1174/23 धारा 380 कायम कर चोरी गए माल व आरोपी की पता तलाश की गई।
आरोपी बैढ़न की किसी कबाड़ दुकान में बेचने के फिराक में भटक रहा था कुछ लोगों द्वारा उसे पहचान लिया गया इसके बाद वह मूर्ति को नहीं बेच पाया और वह निगाही में वापस अपने घर मूर्ति को रख दिया। मुखबिर की सूचना कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरेापी रोहित तिवारी पिता मातेश्वरी तिवारी(मुन्ना)साकिन रजबांध,वर्तमान पता निगाही से गिरफ्तार किया है। धातु के शर्प की कीमत पचास हजार रूपये बतायी जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने में कोतवाली प्रभारी व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही