मप्र की सभी सीटों पर दौरा करेंगे 4 राज्यों के विधायक, एक सप्ताह बाद सौपेंगे रिपोर्ट

भोपाल. मप्र की 230 विधानसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी संगठन मंथन कर रहा है। इन सभी विधानसभाओं में गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के विधायकों को भी तैनात किया गया है. जिन्हें आज ट्रेनिंग दी जा रही है, ये विधायक 7 दिनों तक एमपी के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे.
बताया गया है कि भोपाल में ट्रेनिंग के बाद चार राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के विधायक मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे. 20 अगस्त से 27 अगस्त तक 7 दिवसीय दौरा होगा. इस दौरान वे स्थानीय कार्यकर्ताओं, नेताओं और पदाधिकारियों के साथ ही समाज के प्रभावशाली लोगों और आम जनता से चर्चा करेंगे. इसके आधार पर विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट बनाकर हाईकमान को सौंपी जाएगी। ट्रेनिंग भोपाल के एक निजी रिसॉर्ट में चल रही है, जहां प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधायकों को ट्रेनिंग दी. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, गुजरात विधायक अमित ठाकुर और प्रशिक्षण विभाग के राज्य समन्वयक विजय दुबे भी मौजूद थे.