दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की योजना दंगे कराने की है, कमल नाथ ने कहा कि इस बार हम भ्रष्टाचार की व्यवस्था के खिलाफ लड़ेंगे

भोपाल. मप्र की राजधानी भोपाल के बीएसएस कॉलेज में आज कानूनी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश भर से अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में नूंह जैसे दंगे कराने की योजना बना रही है. वहीं, पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि इस बार एमपी में भ्रष्टाचार का खात्मा होगा.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि 2018 में विवेक तन्खा ने कांग्रेस के समर्थन में हजारों वकील खड़े किए थे. फिर हमने सरकार बनाई. एक बार फिर अधिकांश वकील इसमें शामिल हैं। उम्मीद है कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. अब हमें कोई नहीं छोड़ेगा. वहीं, पीसीसी चीफ कमल नाथ ने कहा कि शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है. इस बार भ्रष्टाचार की व्यवस्था से लड़ा जाएगा। युवाओं को रोजगार दिलाने की घोषणाएं तो होती हैं, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिलता. जनता झूठे वादों से संतुष्ट नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेंगे. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ताओं की मांगों को प्रतिज्ञा पत्र में रखा जाएगा, इतना बड़ा अधिवक्ता सम्मेलन मैंने पहली बार देखा है.