लायंस क्लब – विद्युत विहार ने किया 32 यूनिट का स्वैच्छिक रक्तदान

सिंगरौली.
समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी व क्लब स्थापना के उद्देश्यों को सफल करने के अभियान में क्लब सदस्यों व परिवारजनों के द्वारा 32 यूनिट का रक्तदान रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित ब्लड सेंटर के माध्यम से आयोजित किया गया।
मंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायन जे एन श्रीवास्तव व डिस्ट्रिक्ट रक्तदान चेयरपर्सन लायन पंकज माहेश्वरी के संयुक्त आह्वाहन में क्लब अध्यक्ष लायन अमित राज व रक्तदान कार्यक्रम चेयरपर्सन लायन अनुराग भरतिया के नेतृत्व में पूर्व वर्ष की ही भांति इस वर्ष भी रक्तदान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अतिरिक्त कोषाध्यक्ष लायन के बी मिश्रा, रेडक्रॉस चेयरमैन व मंडल एलसीआईएफ चेयरपर्सन लायन एस डी सिंह, मंडल आईटी चेयरपर्सन लायन एस पी सिंह, रेडक्रॉस सचिव व रीजन चेयरपर्सन लायन डी के मिश्रा, रेड क्रॉस ब्लड सेंटर मेडिकल डायरेक्टर आर डी द्विवेदी, क्लब निदेशक लायन नटवर दास अग्रवाल के अलावा क्लब के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
सभी रक्तदाताओं को रेडक्रॉस, लायंस क्लब – विद्युत विहार एवं मंडल ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
रक्तदाता मयंक अग्रवाल, सर्वेश कुमार सिंह, श्याम नारायण सिंह, सत्य नारायण बंसल, आनंद अग्रवाल, मानस अग्रवाल, रेनू सिंह, प्रशांत सिंह, बबली गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता, दीपक सिंह, अचलेश्वर उपाध्याय, आनंद अग्रवाल, ममता अग्रवाल, एस पी सिंह, अंजली सिंह, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, अनिल सिंह, गौरव अग्रवाल, विनोद कुमार शाह, अनुराग भरतिया, निखिल गर्ग, गौरव केशरी, आर के सिंह, संदीप कुमार सिंह, प्रेम सिंह रघुवंशी, शाहनवाज अहमद, सिद्धार्थ मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, विवेक कुमार, आनंद प्रकाश दुबे व अनुराग कुमार रहे।
रक्तदान के समुचित प्रक्रिया में रेडक्रॉस ब्लड सेंटर की टीम से टेक्निकल सुपरवाइजर हरिशंकर गुप्ता, कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश दुबे, स्टाफ नर्स शिवानी सिंह व अटेंडेंट रामकली रजक की अहम भूमिका रही।
सभी ने क्लब के द्वारा प्रतिवर्ष सम्पन्न होने वाले इस रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु क्लब पदाधिकारियों व परिवारजनों को सराहा व रक्तदाताओं को विशेष धन्यवाद दिया।